प्रेमी प्रेमिका गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_717.html
जलालपुर(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के पराउगंज चैकी के अन्तर्गत बुधवार को मझगवा खुर्द निवासी एक सप्ताह पूर्व से फरार प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया । बताते है कि पुलिस को मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि ध्रूवमनी दूबे पुत्र विजयबहादुर दुबे तथा मझगवाॅ खुर्द की प्रेमिका चौरी बाजार से कही भागने के फिराक मे है। सूचना पर पहुॅचे एस आई राजेन्द्र प्रसाद यादव अपने हमराहीयो के साथ चौरी बाजार से दोनो को गिरफ्तार कर ध्रूवमनी के खिलाफ धारा 363.366 आई पीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।