प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का वैन दूसरे दिन भी चला
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_715.html
जौनपुर। सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन के आदेश पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन बुधवार को दूसरे दिन करंजाकला, खेतासराय, सोंधी, शाहंगज, सुइथाकला, सरायमोहिद्दीनपुर चैराहा, खुटहन में प्रचार जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार प्रचार किया गया। प्रचार-प्रसार वैन का अवलोकन खण्ड विकास अधिकारी जनसामान्य ने किया। साथ ही यह भी बताया गया कि 30 अप्रैल को खुटहन से घनश्यामपुर, नौपेड़वा रोड, नौपेड़वा, बक्शा, धनियामऊ, बदलापुर अस्पताल, सिंगरामऊ में किया जायेगा। जिले में 7 मई तक विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार वाहन प्रचार-प्रसार के लिये जायेगा।