
जौनपुर। संयुक्त संघर्ष मोर्चा का मूल्यांकन कार्य बहिष्कार आंदोलन शनिवार को छठवें दिन भी जारी रहा जहां सरकारी तंत्र पूरी तरह से विफल दिखा। जनपद में बनाये गये सभी सातों मूल्यांकन केन्द्रों पर आंदोलन शिक्षकों ने धरना देकर मिर्जापुर, झांसी सहित अन्य जनपदों में पुलिस द्वारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज जैसे दमनात्मक कार्यवाही पर दुख व्यक्त करते हुये रोष भी जताया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह, डा. राकेश सिंह, डा. प्रमोद श्रीवास्तव, आजम खां, सुनील सिंह, छोटे लाल यादव, मंगरू राम मौर्य, धर्मेन्द्र यादव, रामकुमार सिंह, विनय ओझा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में शिक्षकों के एक दल ने सभी मूल्यांकन केन्द्रों का चक्रमण किया जिसके बाद बीआरपी इण्टर कालेज में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मूल्यांकन बहिष्कार कर रहे शिक्षकों पर प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज निन्दनीय है। इसी क्रम में जिला मंत्री अजीत चैरसिया ने शिक्षकों पर लाठीचार्ज को अनुचित बताया। इस अवसर पर शैलेन्द्र सरोज, राजकेशर यादव, बांके लाल प्रजापति, राजेन्द्र प्रसाद यादव, जय प्रकाश, अनिल कुमार, प्रकाश चन्द्र यादव, नागेन्द्र यादव, रविकान्त, सूर्यभान, शिव प्रकाश, घनश्याम पटेल सहित सैकड़ों मौजूद रहे।