स्वच्छ होंगी गोमती मईया , शाहीपुल से लेकर नये पुल तक बनेगा पर्यटक स्थल

 जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि गोमती नदी को प्रदुषण मुक्त करने तथा शाहीपुल से शास्त्रीपुल के मध्य गिरने वाले नालों को बन्द करना तथा नदी के दोनो तटो पर बन्धा बनाकर सड़क बनाया जायेगा। इस सड़क के दोनो किनारो पर घाट बनाया जायेगा। इस कार्य के लिए चार खण्ड है। प्रथम खण्ड में जौनपुर नगर पालिका जलोत्सारण योजना का कार्य जलनिगम द्वारा लागत 282.40 करोड़ रूपये होगे। जिसमें सीवर लाइन 170 किमी0, सीवेरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट 1 नग, पाचिग स्टेशन 5 नग, स्टाफ क्वार्टर 6 नग, डी0जी0 सेट 1 नग, स्पेयर पार्टस विविध, टी0एण्ड0पी0 विविध, उर्जीकरण कार्य किया जायेगा।
    द्वितीय खण्ड में नगरीय ठोस अपशिष्ट निस्तारण योजना उ0प्र0 जल निगम के अर्न्तगत रू 12.20 करोड़ की योजना एम0एस0डब्लू0 के अर्न्तगत कार्य जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। 
तृतीय खण्ड में रिवर फ्रन्ट डेवलेपमेन्ट योजना में सिचाई विभाग द्वारा प्रारंभिक लागत 171.26 करोड़ के अर्न्तगत गोमती नदी के दोनो तटो पर शाहीपुल, सद्भावना पुल तथा शास्त्री पुल को जोडते हुए हनुमान घाट से अचलादेवी मन्दिर घाट तक लगभग 1.60 किमी लम्बाई में बन्धा बनाना एवं बन्धे के उपर 10 मीटर चौड़ाई में सड़क बनाया जायेगा। शाहीपुल तथा शास्त्रीपुल के मध्य 6 घाटों, पार्क का निर्माण तथा सड़क पर लाइट लगाना घाटों पर क्ओिस्क बनाना, गाडियों के लिए पार्किग की व्यवस्था करना महिलाओं तथा पुरूषो के लिए 20 चेन्ज रूम बनाना, 10 ब्लाक पब्लिक टायलेट बनाया जायेगा।
चतुर्थ खण्ड में नदी के किनारे बसे स्लम एरिया में टायलेट बनाने की योजना में लागत 1.25 करोड रूपये गोमती नदी के किनारे बसे स्लम एरिया में जिन घरो में शौचालय नही है लगभग 500 घरों में शौचालय बनाया जायेंगा।

Related

जौनपुर 7203174081230544382

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item