तबादलों के दौर में मनचाही पोस्टिंग के लिए तरस रहे अफसर

लखनऊ। प्रदेश सरकार से तबादलों का दौर तेज कर दिया गया है। मंगलवार की देर रात 8 आईपीएस व 17 पीपीएस अफसरों को नई तैनाती दिए जाने के बाद विभागों में हलचल बढ़ गई है। ज‍िससे सरकार से लेकर मंत्र‍ियों के यहां मनचाही पोस्टिंग पाने की जुगत भी तेज हो गई है। मालूम हो कि राज्य सरकार पहले ही तबादला नीति जारी कर चुकी है। इसी के तहत बेधड़क तबादले किए जाने लगे हैं। इसके बाद अब आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादलों की तैयारी की जा रही है। किसानों के मुआवजे में मनमानी करने वाले आईएएस व पीसीएस अफसर बख्शे नहीं जाएंगे। मुआवजा व किसानों की मौतों पर राज्य सरकार की किरकिरी कराने वाले अफसरों का तबादला किया जाना लगभग तय हो गया है। यह बात अफसरों तक पहुंच जाने के बाद जोर, जुगाड़ व मनुहार का दौर शुरू हो गया है। जबकि, मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया है कि कानून व्यवस्था के नाम पर कोई समझौता अब सरकार करने को तैयार नहीं है। ऐसे में पुलिस विभाग के सभी अफसर यह समझ लें कि अच्छे परिणाम न आने पर उनकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। यही वजह है कि एसपी व डीआईजी स्तर के अफसरों को अब सीधे तौर पर जल्दी-जल्दी तबादालों का सामना करना पड़ सकता है।

Related

जौनपुर 4240290492472750621

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item