सलामती के लिए कलाकारों ने मांगी दुआ
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_679.html
जौनपुर। नेपाल में आये भूकंप की त्रासदी पर हम्जा चिश्ती की मजार पर कलाकारों ने चादपोशी कर उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी। भोजपुरी कलाकार आशीष माली की अगुवाई में गुरूवार को कलाकार हम्जा चिश्ती की दरबार में पहुंचकर चादर चढ़ाई पीडि़तों की सलामती के लिए दुआ मांगी। आशीष माली ने कहा कि कलाकारों की कोई जाति नहीं होती। वह कला का प्रदर्शन सबके लिए करता है। हर मस्जिद मन्दिर का मत्था टेकता है। बाबा से सभी कलाकारों ने दुआ मांगा है कि ऐसी आपदा फिर न आये। कलाकारों से जो भी मदद हो करेगें। चादरपोशी के दौरान नगमा, नजमा, मनोज सोनी, सुहेल खान, सतीश त्रिपाठी, पूनम रिया, एसक सिंह, लहगर बच्चा कौव्वाल आदि कलाकारों ने सभी की खुशहाली और स्वस्थ्य होने की कामना की।