सरिया बेचने में दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_65.html
जौनपुर। जिले के जलालपुर थाने की पुलिस को ट्रक मालिक ने ट्रक ड्राइबर संजय यादव पुत्र राजनरायण यादव ग्राम टेकारी थाना सिकरारा को ट्रक में लदी सरिया को बेच देने व ट्रक लेकर गायब हो जाने के सम्वन्ध में सूचना दिया था। जिस के सम्वन्ध मंे थाना जलालपुर अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त संजय की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। परिणाम स्वरुप शनिवार को उ0नि0 रामबाबू मिश्र को मुखबीर सूचना मिली कि ट्रक का चालक संजय यादव पुत्र राजनरायण यादव ग्राम टेकारी थाना सिकरारा आर्शीबाद ढाबा लहंगपुर के पास ट्रक सहित मौजूद है। अगर सिघ्रता की जाय तो गिरफ्तार किया जा सकता है। इस सूचना पर उ0नि0 श्री रामबाबू मिश्र मय हमराह आरक्षी गण को आर्शीबाद ढाबा पहुच कर अभियुक्त संजय यादव को समय गिरफ्तार कर लिया गया और उस के कव्जे से ट्रक बरामद किया गया। पुछताछ के दौरान उसने सरिया के सम्वन्ध मे बताया कि सरिया अलग अलग स्थानो पर बेच दिया है। कुछ सरिया धर्मेन्द्र यादव पुत्र बाके लाल यादव ग्राम मिसिरपुर थाना जफराबाद जौनपुर के यहा भी बेचा है। चोरी का माल खरीदने के जुर्म में धर्मेन्द्र यादव उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । जिस के कव्जे से पचास किलो सरिया बरामद हुई।