जांच टीम न आने से खाताधारको नें जताई नाराजगी

व्यापारियों का आरोप है कि तीन माह बीत जाने के बाद भी नहीं कराई बैठक 
सतहरिया (जौनपुर)। मुंगराबादशाहपुर के भारतीय स्टेट बैंक शाखा के स्थानान्तरण होने के संबंध में सैकड़ों व्यापारियों और खाताधारकों सहित विभिन्न संगठन के लोगों ने एक सुर में कहा कि तीन माह बीत जाने के बाद भी आज तक बैंक स्थानान्तरण होने की बैठक नहीं बुलाई गई। इसको लेकर सभी व्यापारियों और खाताधारकों में काफी जन अक्रोश है। सीताराम पटेल ने कहा कि इसको लेकर कई बाद उन्होंने बैंक के सर्वोच्च अधिकारियों को कई बार पत्र भेज कर अवगत कराया जा चुका है। उसके बाद भी बैंक के आलाधिकारी न तो बैंठक बुलाई लेकिन भारतीय स्टेट बैंक स्थानांतरण करने की तैयारी में लगे हुए है। उनका कहना है कि ज्ञापन देने के दौरान वाराणसी कार्यालय से आई टीम ने आश्वासन दिया था कि इस प्रकरण में एक बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें बैंक शाखा प्रबंधक ने निर्देशित भी जारी किया था कि आप लोगों की राय के बिना कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। तीन माह बीत जाने के बाद भी बैठक नहीं बुलाई गई। जिसके बाद व्यापारी और खाताधाराकों ने भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक निदेशक एंव समूह कार्यपालक अनिल जौहरी मुंबई और भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मुख्य महाप्रबंधक को पत्र भेजा था। उमाकांत और जंगलदास गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों ने पत्र में लिखा था कि इसकी जांच पड़ताल की जाए। आज तक न तो जांच प्रकिया शुरू हुई और न ही स्थलीय निरीक्षण के लिए टीम  नहीं आई। इस मौके पर उमाकान्त केशरी जंगलदास गुप्ता, परवेज लम्बू धन, श्यामदास गुप्ता शरद केशरी बबलू, नंदलाल कामता प्रसाद मिश्र व आदि ने कहा कि गठित जांच टीम को भेजकर जांच कराने की पूरी मांग की हैं !

Related

जौनपुर 4205492895149306105

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item