युकां अध्यक्ष बोले प्रदेश व्यापी होगा कामायनी आंदोलन
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_63.html

तिवारी ने कहा कि सुरियावां रेलवे स्टेशन पर कामायीन ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही है। लेकिन अभी तक इस पर रेल मंत्रालय ने गौर नहीं किया है। भदोही जिले का सुरियावां खास स्टेशन है। यहंा से अधिक तादात में लोग मु्रंबई आते जाते हैं। इस मसले पर सभी राजनीतिक दलों को एक मंच पर आना चाहिए। यह व्यापाक जनहित की मांग से जुड़ा हुआ मसला है। शुक्रवार को धरने का चैथा दिन था। लेकिन अभी तक रेल विभाग का कोई जिममेदार अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंच सका है। पांचवी बार धरने पर बैठे लोग तीखी धूप और लू में जनहित के मसले को लेकर अड़े हैं। इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद वीरेदं्र सिंह का पुतला भी दहन किया है। सांसद पर आरोप है कि वे सुरियावां रेलवे स्टेशन पर वादे के बाद भी कामायनी एक्सप्रेस का ठहराव करवाने में नाकाम रहे हैं। इस दौरान धरना स्थल पर तीसरे दिन भदोही से सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और पूर्व बसपा विधायक रवींद्र नाथ तिवारी पहुंचे थे। नेताओं ने कामायीन के ठहराव की मांग को जायज बताया है। उधर धरना की अगुवाई कर रहे सुनील उपाध्याय और डा. भगौती प्रसाद गुप्त का दावा है कि जब तक कामायनी का स्टोपज सुरियावां रेलवे स्टेशन पर नहीं होता। यह आंदोलन जारी रहेगा।