युकां अध्यक्ष बोले प्रदेश व्यापी होगा कामायनी आंदोलन

भदोही। जिले के सुरियावां रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से वाराणसी से कुर्ला तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर चल रहे प्रदर्शन का जायजा लेने शुक्रवार को प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष बाब तिवारी उर्फ सर्वेश सुरियावां रेलवे स्टेशन पहुंच धरनारत जिला महासचिव सुनील उपाघ्याय उर्फ बाब और बरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. भगौती प्रसाद गुप्त का हाल जाना। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो प्रदेश भर यह मसला आंदोालन का रुप लेगा। यह मामला जनहित से जुड़ा है। रेल मंत्रालय को इस पर तत्काल विचार करना चाहिए।
तिवारी ने कहा कि सुरियावां रेलवे स्टेशन पर कामायीन ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही है। लेकिन अभी तक इस पर रेल मंत्रालय ने गौर नहीं किया है। भदोही जिले का सुरियावां खास स्टेशन है। यहंा से अधिक तादात में लोग मु्रंबई आते जाते हैं। इस मसले पर सभी राजनीतिक दलों को एक मंच पर आना चाहिए। यह व्यापाक जनहित की मांग से जुड़ा हुआ मसला है। शुक्रवार को धरने का चैथा दिन था। लेकिन अभी तक रेल विभाग का कोई जिममेदार अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंच सका है। पांचवी बार धरने पर बैठे लोग तीखी धूप और लू में जनहित के मसले को लेकर अड़े हैं। इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को  कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद वीरेदं्र सिंह का पुतला भी दहन किया है। सांसद पर आरोप है कि वे सुरियावां रेलवे स्टेशन पर वादे के बाद भी कामायनी एक्सप्रेस का ठहराव करवाने में नाकाम रहे हैं। इस दौरान धरना स्थल पर तीसरे दिन भदोही से सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और पूर्व बसपा विधायक रवींद्र नाथ तिवारी पहुंचे थे। नेताओं ने कामायीन के ठहराव की मांग को जायज बताया है। उधर धरना की अगुवाई कर रहे सुनील उपाध्याय और डा. भगौती प्रसाद गुप्त का दावा है कि जब तक कामायनी का स्टोपज सुरियावां रेलवे स्टेशन पर नहीं होता। यह आंदोलन जारी रहेगा।

Related

पुर्वान्चल 2647875086677288946

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item