खाद्य विभाग की टीम मारा छापा भारी मात्रा में छेना पनीर और गुण बरामद सनसनी
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_582.html
जौनपुर में खाद्य विभाग की टीम आज नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज
मोहल्ले में स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में संदिग्ध मावा
पनीर और दुध दही जब्त किया है। सभी खाद्य सामग्री का नमूना लेकर जांच के
लिए भेज दिया गया है। छापेमारी की कार्यवाही से मिलावट खोरो में हड़कंप मच
गया। सभी अपनी अपनी दुकाने बंदकर फरार हो गये। उसके बाद यह टीम सीधे अलफस्टीगंज मोहल्ले में चल रहे गुण के फैक्ट्री में छापा मारा। यहां पर भारी मात्रा में मिलावटी गुण पाये जाने पर पूरे फैक्ट्री को सील कर दिया गया।
खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिला कि लग्न को देखते हुए कुछ व्यापरी मिलावटी छेना पनीर खाआ दुध दही और आईस्क्रीम का स्टाक एकत्रीत करके मंहगे दामो पर बेच रहे है। सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम ने उक्त दुकानो पर छापेमारी करके भारी ये सभी खाद्य सामग्री बरामद करने के बाद सभी का नमूना लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया।
खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिला कि लग्न को देखते हुए कुछ व्यापरी मिलावटी छेना पनीर खाआ दुध दही और आईस्क्रीम का स्टाक एकत्रीत करके मंहगे दामो पर बेच रहे है। सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम ने उक्त दुकानो पर छापेमारी करके भारी ये सभी खाद्य सामग्री बरामद करने के बाद सभी का नमूना लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया।