नेपाल पीडि़तों के लिये धन संग्रह अभियान चलायेगा अभाविप
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_535.html
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय आह्वान पर जनपद के पदाधिकारियों ने गत दिवस नेपाल में आये भूकम्प से मृत लोगों को श्रद्धांजलि दिया। साथ ही पीडि़तों को मदद उपलब्ध कराने का संकल्प भी लिया। नगर के टीडी इण्टर कालेज में बुधवार के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में आपदा में मृत लोगों के आत्मा की शांति के लिये मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि परिषद के कार्यकर्ता दो दिवसीय धन संग्रह अभियान चलाकर पीडि़तों की मदद करेंगे। इस अवसर पर विभाग प्रमुख डा. अजय दूबे, डा. श्याम सुन्दर उपाध्याय, डा. राजेश तिवारी, सुधीर कुमार, जिला संयोजक रमेश यादव, प्रशांत उपाध्याय, सत्यम् सिंह, ऋषिकेश श्रीवास्तव, सचिन तिवारी, आशीष उपाध्याय, अवनीश सिंह, सिद्धार्थ सिंह, प्रवीण सिंह, जितेश चैबे, श्रीकांत सिंह, आशुतोष मिश्र, विपिन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।