अब सरकार को झुकना ही होगा

जौनपुर।  संयुक्त संघर्ष मोर्चा का मूल्यांकन कार्य बहिष्कार गुरुवार को भी जारी रहा है। शिक्षकों की एकजुटता के कारण चौथे दिन भी मूल्यांकन केंद्रों के ताले नहीं खुले। केंद्रों के बाहर धरने पर बैठे शिक्षकों का हौंसला बढ़ाते हुए मोर्चा के संयोजक रमेश सिंह  ने कहा कि परिणाम आने तक आंदोलन जारी रहेगा। अब इसके लिए सरकार को झुकना ही होगा। श्री ¨सह ने कहा कि प्रमुख सचिव ने शिक्षक विधायक चेत नारायण ¨सह और उन्हें वार्ता के लिए बुलाया लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने यह कहते हुए आमंत्रण ठुकरा दिया कि संघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री से नीचे के लोगों से बातचीत नहीं करेगा। आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष नर¨सह बहादुर ¨सह, मंत्री सुधाकर ¨सह, डा.राकेश , प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने मूल्यांकन केंद्रों पर चक्रमण किया। आंदोलित शिक्षकों को प्रदेश संरक्षक समिति के सदस्य संकठा ¨सह ने प्रोत्साहित किया। माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह  ने मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया। शिया इंटर कालेज में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को अपनी सेवा, सुरक्षा तथा मांगों के लिए एकजुट होकर मूल्यांकन कार्य बहिष्कार को सफल बनाना है। शिक्षक किसी भी अफवाह व बहकावे में न पड़कर धैर्य से काम लें। धरना सभा को जिला मंत्री रमा शंकर पाठक, समरजीत सिंह , डा.ईश्वर लाल यादव, आनंद श्रीवास्तव, सोम वर्मा, डा.रामदेव, डा.रमेश , जंग बहादुर यादव, कृष्ण मोहन , सदाशिव त्रिपाठी, चंद्रसेन  आदि शिक्षक मौजूद रहे। माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने साथियों के साथ मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया।

Related

जौनपुर 4566676438758032990

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item