गाजी मियां का मेला कल , सज गई दुकानें
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_499.html
खेतासराय ( जौनपुर ) सैयद सालार मसऊद गाजी के सालाना उसॆ (मेला) गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा,इसके लिए गुरुखेत के मैदान में दुकानें पूरी तरह से सज गई हैं।
इस मेले के बारे में कहा जाता है ,कि यहां पहुंचने वाले की प्रेत बाधा से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से निजात मिल जाती है।इस मेले में सकॆस, झूला,मौत का कुआं आदि मनमोहक दृश्य को देखने लोग दूर-दराज से आते हैं