तेज हुआ ओवर ब्रिज निर्माण कार्य, रूट डायवर्जन

जौनपुर। सिटी स्टेशन के समीप मिर्जापुर मार्ग पर बन रहे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य तेज हो गया है। गुरुवार को रूट डायवर्जन किए जाने के बाद लखनऊ से आई टीम ने अंतिम सर्वे कार्य किया। साथ ही खुदाई स्थल को निर्धारित किया। 49 करोड़ की कुल लागत से रूट डायवर्जन सहित बन रहे इस ओवर ब्रिज का काम 17 मार्च से शुरू हुआ है। गुरुवार की सुबह इलाहाबाद से जौनपुर होते हुए मड़ियाहूं, मिर्जापुर आने जाने वाले बड़े वाहनों को पकड़ी से मड़ियाहूं मार्ग की ओर भेज दिया जाने लगा। उधर मड़ियाहूं की ओर आने-जाने वाले वाहनों को वन विहार रोड होते हुए टीडी कालेज के पिछले गेट के सामने निकाला गया। उधर ओवर ब्रिज स्थल पर लखनऊ से आई सर्वे टीम ने सर्वे किया। सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक केएन ओझा ने बताया कि ओवर ब्रिज निरंकारी भवन के समीप से लेकर बालू मंडी तक बनाया जाएगा। इसके लिए सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

Related

जौनपुर 4570408876748156634

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item