अराजकता फैला रहे ब्याज माफिया

जौनपुर। बैको  से ब्याज पर रूपया लेना भले ही नाको  चने चबाने के समान हो लेकिन बिना लाइसेन्स के ब्याज माफियाओ  से रूपया लेना आसानी है। बस इसके लिए उन्हे मनमांगा ब्याज देना होगा। शहर में दर्जनो   ब्याज पर रूपया देने वाले माफियाओ  की इन दिनो  बाढ़ आ गयी है। ब्याज पर रूपया देने के धन्धे में गुण्डे तथा अराजक किस्म के लोग ज्यादा सक्रिय है। हर मुहल्ले में कई लोग एैसे मिल जायेगें जो चार-छ लाख रूपया ब्याज पर बांटकर गरीबो  पर कहर ढा रहा है। कही उनका घर बैनामा कराया जा रहा है  कही उनकी दुकान। आये दिन इन व्याज माफियाओ  के सताये लोग जगह जगह गुहार लगाते फिरते हैं। इस समय सबसे ज्यादा लाइन बाजार क्षेत्र में ब्याज के धन्धेबाज सक्रिय हैं। मडि़याहू पडाव पर उनका जमावड़ा लगा रहा रहता है तथा शाम होने के बाद शराब कबाब का दौर भी चलता है। ऐसे गैरकानूनी काम करने वालो  के पास कई बाइकें तथा उनके गले में मोटी सोने की चेन देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गरीबो  का खून चूसने वाले लोग है। जो छोटे व्यवसाइयो  को दो  चार हजार देकर बैक से अधिक ब्याज वसूलते हैं। इन ब्याज पर रूपया चलाने वाले माफियाओ  के पास कोई सरकारी कागजात नहीं है।

Related

जौनपुर 1186839124292410722

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item