जांच में दोषी कोटेदार पर करें प्राथमिकी
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_438.html
जौनपुर। जांच में दोषी पाये गये कोटेदार के खिलाफ राजनीतिक दबाव के कारण कार्यवाही न किये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बुधवार कांे जिला मुख्यालय पर धरना दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ पटेल ने कहा कि मडि़याहूं तहसील के बरसठी विकास खण्ड के हलिया ग्राम सभा में शिकायत पर एसडीएम मडि़याहूं ने जांच कराया जिसमें कोटेदार द्वारा वितरण नहीं पाया गया। जबकि एपीएल कार्ड पर 24 कुन्तल 790 किलो गेहूं वितरण के लिए मिला था। इसके अलावा फरवरी में मिट्टी का तेल वितरण भी नहीं किया गया। कोटेदार द्वारा होली व खिचड़ी पर्व पर कार्ड धारकों को वितरण किया जाता है। कोटेदार जांच में दोषी पाया गया। लेकिन राजनीति दबाव के कारण एसडीएम द्वारा कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होने मांग किया कि कोटेदार के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज किया जाय। इस अवसर पर राधेश्याम, कमला देवी, शोभा देवी सोमारी, हिरावती, सुमित्रा, कमला प्रसाद, लल्लू, राधेश्याम, जिलेदार, बुधिराम, पंचम, लालमनि आदि मौजूद रहे।