
जौनपुर। समाजवादी जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष राजनरायण बिन्द की अध्यक्षता में शनिवार को सपंन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि सभी विधानसभाओं का क्षेत्रवार 2017 के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सेक्टर बनाकर पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्रभारी एवं सह प्रभारी की जिम्मेदारी देते हुए एक बूथ 20 यूथ तैयार करके प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपील किया। इस अवसर पर विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी, लल्लन यादव, लाल बहादुर यादव, श्रीराम यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, पूनम मौर्य, राबिया खातून, सुशील श्रीवास्तव, हाफिज शाह, श्याम बहादुर पाल आदि उपस्थित रहे।