अधिवक्ता परिवार भूख हड़ताल पर

 जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद गांव में बंटवारे के बाद जमीन पर निर्माण रोकने तथा मुकदमें में फंसाने के लिए फर्जी मेडिकल कराने के विरोध में अधिवक्ता परिवार शनिवार को जिलाधिकारी  आवास के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गया और मेडिकल बोर्ड गठित करने की मांग करने लगा। उक्त गांव निवासी सन्तोष कुमार सोनकर एडवोकेट ने जिलाधिकारी को दिये गये पत्रक में बताया कि उसके परिवार के साथ अन्याय किया जा रहा है। बंटवारा शुदा हिस्से की जमीन पर वह निर्माण कर रहा था कि विपक्षी लोरिक , परमेश्वर, ईश्वर रोक रहे है। इतना ही नहीं मुकदमें में फंसाने के लिए फर्जी मेडिकल भी कराया गया। बीते दो अप्रैल को कोई घटना नहीं हुई। पीडि़त अधिवक्ता ने जिलाधिकारी से मांग किया कि मेडिकल बोर्ड गठित कर चांदतारा का फिर से मेडिकल कराया जाय। इसी मामले को लेकर वह अपने परिवार सहित तब तक भूख हड़ताल पर बैठा रहेगा जब तक न्याय नहीं हो जाता। ज्ञात हो कि जमीन व मकान सम्बन्धी मामलों में पुलिस की भूमिका संदिग्ध हो जाती है एक पक्ष से मिलकर मनमानी तरीके से कब्जा कराया जाता है जिसकी वजह से अधिकारियों के समक्ष प्रतिदिन इस प्रकार के मामले आते हैं लेकिन जांच पड़ताल के नाम कमाई कर प्रकरण को ठण्डे बस्ते में डाल देने से विवाद बढ़ता है और संघर्ष होता है।

Related

जौनपुर 3649726767861631916

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item