नगर में धूमधाम से निकाली गयी साईं बाबा की पालकी
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_386.html
जौनपुर। नगर के सिपाह के पास स्थित भौराजीपुर गांव के लोगों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुरूवार को साईं बाबा की पालकी निकाली जो गांव में स्थित मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुये नगर के टीडी कालेज के पास स्थित साईं बाबा के मंदिर पर पहुंची। यहां बाबा जी पूजन अर्चन करने के उपरांत शोभायात्रा पुनः नगर भ्रमण करते हुये वापस भौराजीपुर पहुंचकर समाप्त हो गयी। आकर्षक ढंग से सजायी गयी पालकी का दर्शन करने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ रही थी तथा लोगों ने रास्ते भर स्वागत भी किया। वहीं शोभयात्रा में शामिल भक्त राहगीरों को हलुआ का प्रसाद वितरित कर रहे थे। इस धार्मिक अनुष्ठान को सम्पन्न कराने में गांव के गुलाब चन्द्र मौर्य, राजन मौर्य, मनोज मौर्य, पंकज मौर्य, दीपक अग्रहरि, दिनेश कुमार, अंजू मौर्या, रेनू मौर्या, सर्वेश मौर्य, सुधीर मौर्य के अलावा सैकड़ों महिला, पुरूष, बूढ़ों, बच्चों, युवाओं आदि का सहयोग सराहनीय रहा।