जनपद की वेबसाइट को सरल और आकर्षक बनाने की कवायद

 जौनपुर।  आधुनिकता के हिसाब से जनपद की वेबसाइट अपडेट की जा रही है। पुरानी तस्वीरों के स्थान पर नई तस्वीरों को अपलोड किया जा रहा है ताकि विशेषताओं की प्रस्तुतिकरण और अच्छी की जा रही है। जनपद की इस सरकारी वेबसाइट को सरल और आकर्षक बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसके लिए कई दिनों से इसके लिए काम भी चल रहा है।शासन के आदेश पर सभी जनपदों की सरकारी वेबसाइट बनाई गई है। संबंधित वेबसाइट पर उस जनपद के ऐतिहासिक, पैराणिक आदि स्थलों की तस्वीरों के साथ-साथ उनकी विशेषता का भी उल्लेख किया गया है। साथ ही जनपद में लागू सरकारी योजनाओं के अलावा संबंधित जनपद के उच्च जिम्मेदार तक के संपर्क नंबर अंकित किए गए है। जनपद की तैयार की गई वेबसाइट को अब आधुनिकता के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। इसके लिए कवायद भी शुरू हो गई है। ऐतिहासिक और पैराणिक आदि चर्चित स्थलों की तस्वीरों को पुन: आकर्षक बनाते हुए अपलोड किया जा रहा है। साथ ही उनकी विशेषताओं की प्रस्तुतिकरण पहले से और सरल और आकर्षक बनाई जा रही है। इसके लिए चौकिया धाम, कलेक्ट्रेट, शाही किला समेत कई ऐतिहासिक स्थलों की तस्वीरें नए कलेवर में अपलोड कर दी गई है। इस दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इस कार्य को एक-दो दिन में पूर्ण भी कर लिया जाएगा।

Related

जौनपुर 1163401119595746172

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item