
जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्र के शारदा सहायक नहर मईडीह के पास शुक्रवार को ट्रैक्टर पलटने से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की।
रामपुर निस्फी निवासी ¨बद्रा पटेल (50) शुक्रवार की सायं अपने राईस मिल पर चावल पहुंचाकर ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। सात बजे के पास जब उनका ट्रैक्टर शारदा सहायक नहर मईडीह के पास पहुंचा। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे इंजन के नीचे आने से उनकी मौत हो गई। कोतवाल विजय उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की