एटीएम से रूपया निकालने में बन्दी
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_327.html
जौनपुर। खुटहन थाने की पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर दूसरे के खाते से रूपया निकालने के आरोपी को गिरफ्तार तफ्तीश शुरू कर दिया है। खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी राजू विश्वकर्मा ने बीते 23 अप्रैल कों रूपये निकालने के लिए खुटहन बाजार में स्थित यूबीआई के एटीएम पर पहंुचा। कार्ड कई बार डालने के बाद रूपया नहीं निकल रहा था। पीछे खड़े व्यक्ति ने सहयोग में उसका कार्ड लेकर रूपया निकालने का प्रयास किया तथा चकमा देकर कार्ड बदल लिया और खिसक लिया। इसके कुछ देर बाद राजू के मोबाइल के पर 25 हजार रूपये निकलने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गये। कार्ड लेकर तत्काल बैक शाखा पर आया तो उसे बताया गया कि यह कार्ड दरशाद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी भुसौड़ी अरसिया थाना सरपतहां का है। इसके बाद पुलिस उक्त पते पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।