भव्य बनेगा ओम मन्दिर: राम प्रताप
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_29.html
जौनपुर। योगी राम प्रताप जी महराज ओम मन्दिर निर्माण के लिए भारत भ्रमण पर निकले हैं। अपने यात्रा के पड़ाव जौनपुर में पत्रकारों से वार्ता में योगी ने बताया कि ओम मन्दिर का स्वरूप भव्यतम होगा। इसका निर्माण जनपद सुल्तानपुर से जौनपुर के बीच नदी के किनारे होगा। यह विश्व का भव्यतम मन्दिर होगा। जनपद सुल्तानपुर निवासी योगी राम प्रताप सर्व धर्माचार्य 1950 से 1983 तक पुलिस सेवा में रहे। इसके बाद स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के बाद सुल्तानपुर में श्री महाशक्ति महामाया मन्दिर का निर्माण करावाया है। उन्होने बताया कि देवी मां ने पूजा के समय दर्शन देकर ओम मन्दिर निर्माण कराने की जिम्मेदारी मुझे सौपी है। 84 वर्षीय योगी पूरे जोशो खरोस के साथ मन्दिर निर्माण के लिए जनजागरण और सहयोग की अपेक्षा से आम जनमानस से सम्पर्क कर रहे है। योगी ने मन्दिर के निर्माण की विस्तृत रूपरेखा पत्रकारों के समक्ष रखी। उन्होने श्रद्वालुओं से मन्दिर निर्माण के लिए हर तरह के सहयोग की अपील किया है।