फेका मिला नवजात शिशु
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_28.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में एक नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर फेक दिया गया था जिसे गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने पास पालन पोषण के लिए रख लिया। बताया जाता है कि उक्त गांव में शनिवार की देर रात लाल कपड़े में एक बालक पड़ा था उसका नाल नहीं कटा था। कुछ लोगों ने देखा तो वहा भीड़ लग गयी। गांव के ही बोधई चैहान बच्चे को अपने घर लाये और नाल आदि कटवा कर उसे नहलाने के बाद अपने घर रख लिया। बच्चे को लेकर तरह तरह की चर्चायें हो रही है।