पुलिस ने प्रेमी युगल की थाने में करायी शादी

खेतासराय (जौनपुर)। प्रेमी युगल की शादी तय होने के बावजूद प्रेमी के परिवार द्वारा शादी से इंकार करने पर प्रमिका पुलिस की मदद लिया। मामला थाने पहुंचने पर थानेदार द्वारा समझाने बुझाने पर दोनो पक्ष शादी के लिए तैयार हो गये। गुरूवार को प्रेमी युगल ने शादी थाना परिसर में स्थित मां दुर्गा की मंदिर में सात फेरे लेकर सात जन्मो तक शादी के बंधन बध गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोरईकला गांव के निवासी हरिशंकर राजभर और आजमगढ़ जिले के दिदारगंज थाना  क्षेत्र के फुलेश गांव के श्रीराम राजभर परिवार के साथ मुबंई में रहते है। वही पर हरिशंकर का पुत्र  चंद्रभान और श्रीराम की पुत्री सुरेखा का आपस में प्रेम सम्बध हो गया। जब यह बात दोनो परिवार वालो को हुई थी। दोनो पक्ष प्रेमी युगल की शादी कराने का निर्णय ले लिया । शादी की तारीख 9 जून रखने के साथ कार्यक्रम स्थल गांव चुना गया। दोनो का परिवार इस सिलसिले में अपने अपने गांव आकर शादी की तैयारी शुरू कर दिया। इसी बीच लड़के पक्ष के लोग किसी बात को लेकर शादी करने से इंकार दिया। लकड़ी अपना प्यार पाने के लिए परिवार वालों के साथ एक अप्रैल को खेतासराय थाने पर पहुंचकर अपना दुखः दर्द थानेदार को सुनाया तो उन्होने लड़के पक्ष को आज बुलवाकर दोनो पक्षो को समझाया तो बात बन गयी। दोनो की शादी थाना परिसर में स्थित मां दुर्गा की मंदिर पर थानाध्यक्ष विश्वानाथ यादव ग्रामप्रधान पोरई खुर्द उपेन्द्र मिश्र प्रधान गोरारी आनंद बरनवाल समेत दोनो पक्षो के भारी संख्या लोगो की मौजूदगी शादी रचा दिया गया।

Related

जौनपुर 8112288465640342096

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item