पुलिस-पब्लिक में नोंक-झोंक

 जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के ऊदपुर गेल्हवा गांव में सड़क निर्माण का विरोध लगातार जारी है। गुरुवार को भी ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया। जिससे गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस-पब्लिक में नोंक-झोंक भी हुई। इस दौरान कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। मौके पर पहुंचकर एसडीएम ममता मालवीय ने भी ग्रामीणों को समझाया-बुझाया। हालांकि सड़क का निर्माण देर शाम तक होता रहा। गांव में नहर की पटरी से सरोज बस्ती तक सड़क का निर्माण एक पखवारे से शुरू है। रोज काम शुरू होता है और ग्रामीण बंद करा देते हैं। गुरुवार को भी ठीकेदार द्वारा ट्रैक्टर लगाकर बड़ी वाली गिट्टी गिराए जाने का काम शुरू किया गया, जिससे आक्रोशित महिला-पुरुष ग्रामीण ट्रैक्टर वापस करवा दिए। इसकी खबर लगते ही प्रभारी निरीक्षक विवेक ¨सह के नेतृत्व में पंवारा, रामपुर, सुजानगंज, बक्शा, ¨सगरामऊ की फोर्स व डेढ़ सेक्शन पीएसी से गांव छावनी में तब्दील हो गया। इस दौरान ग्रामीणों से पुलिस की नोंक-झोंक भी हुई और काम शुरू हो गया। सूचना पर मौके पर एसडीएम ममता मालवीय व नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को काम न रोकने के लिए समझाया-बुझाया। हालांकि देर शाम तक कार्य चलता रहा। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की चकबंदी में व्यापक पैमाने पर धांधली किए जाने से चकबंदी आयुक्त ने प्रक्रिया को निरस्त कर पुन: कराए जाने का निर्देश दिया है और मामला उच्च न्यायालय में भी विचाराधीन है। इनकी मांग है कि चकबंदी फिर से कराई जाए तभी सड़क निर्माण हो।

Related

जौनपुर 7283530317895157433

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item