बैठक में पत्रकारों ने उठायी कालोनी की मांग

 जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई, बैठक में  विरेन्द्र मिश्र विराट, डा0 दिनेश तिवारी, डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह, सन्तोष सिन्थालिया आदि ने आवेदन पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी के समक्ष समस्याओं को रखा। जिसपर कार्यवाही करने का आस्वासन दिया। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न का कोई मामला प्रकाश मे नही आया। अन्य प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह ने पत्रकार कालोनी की माॅग किया। उन्होने सीहीपुर नाले के निकट पर्याप्त जमीन होने का दावा किया। जिलाधिकारी ने जाॅचकर पत्रकार कालोनी के लिए जमीन का सर्वे कराने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने पत्रकार सदस्यों से आग्रह किया कि पत्रकार उत्पीड़न की किसी भी समस्या के निदान के लिए बैठक का इन्तजार न करके तत्काल अवगत कराये ताकि समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जा सके। सर्वप्रथम गत बैठक में कमल कुमार सिंह पत्रकार मडियाहू के दुकान का सामान लूट ले जाने व जान माल की जाॅच उपजिलाधिकारी मडियाहू द्वारा करायी गयी जिसमें उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है नियामानुसार इसमें हस्ताक्षेप किया जाना सम्भव नही है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, पत्रकार विरेन्द्र मिश्र विराट, डा0 दिनेश तिवारी, डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह, सन्तोष सिन्थालिया, राजेन्द्र प्रसाद सोनी आदि उपस्थित रहे। बैठक की कार्यवाही जिलाधिकारी की अनुमति से समाप्त की गयी। अंत में प्रभारी जिला सूचना अधिकारी केकेत्रिपाठी ने सभी के प्रति अभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 6491982215138298695

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item