शिक्षक जेल जाने के लिए तैयार

जौनपुर । माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा की बैठक मण्डल अध्यक्ष छोटेलाल की अध्यक्षता में महन्थ श्री राम आसरे दास इण्टर कालेज मधुवन नगर लपरी में रविवार को हुई। बैठक को सम्बोधित करते मण्डल अध्यक्ष वाराणसी ने बताया कि मूल्यांकन का बहिष्कार पूरे प्रदेश में पूर्ण रूपेण सफल है। कापियां कहीं नहीं जांची जा रही है। शासन प्रशासन बौखला गया है। परीक्षाफल घोषित होने में विलम्ब स्वाभाविक है। जगह जगह सरकार द्वारा दमनकारी नीतियां अपनायी जा रही है। इससे शिक्षकों को घबराने और निराश होने की जरूरत नहीं है। शिक्षक समाज अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है। सरकार अपनी औकात समझ गयी है। संगठन के प्रधान सचिव अशोक कुमार राठौर को कुछ आन्दोलनकारी शिक्षकों के साथ जालौल जेल में बन्द कर दिया गया है। इससे शिक्षक समाज में आक्रोश की आग भड़क गयी है। संचालन कर रहे राजेश मिश्र ने कहा कि राठौर को यदि सम्मान रिहा नहीं किया गया सभी शिक्षक जेल जाने के लिए तैयार है। बिना मानदेय व विनीयमित के आन्दोलन के रूकने वाला नहीं है। बैठक में बृजलाल यादव, विनय प्रताप यादव, चन्द्र प्रकाश पाल, श्रद्धेय गुप्त, जय सिंह, कृष्ण दत्त यादव,वंश लोचन, विजय बहादुर आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 4305849952215879105

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item