वेतन वृद्धि की मांग पर हरी झण्डी मिलने पर संघ ने जतायी खुशी
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_140.html
जौनपुर। प्रान्तीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित वेतन वृद्धि की मांग पर बुधवार को कैबिनेट की हरी झण्डी मिलने पर जनपद के समस्त स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों ने बैठक करके हर्ष जताया। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री व कैबिनेट को इसके लिये धन्यवाद देते हुये भरोसा दिलाया कि सभी अधिकारी अब दुगुने उत्साह के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर जिला मंत्री अभिषेक यादव के अलावा देवेन्द्र सिंह, अजय सिंह, सुभाष चन्द्र यादव, विरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र विक्रम सिंह, अनीता तिवारी के अलावा तमाम स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे।