मजबूत बूथ कमेटी बनायें
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_14.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के सदर विधान सभा क्षेत्र की मासिक बैठक सदर चुंगी स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर रविवार को विधान सभा अध्यक्ष गजराज यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने सेक्टर प्रभारियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि 2017 का विधान सभा चुनाव जीतने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य मजबूत बूथ कमेटी का गठन होना है। जिसके लिए ईमानदार व निष्ठावान कार्य कर्ताओं को कमेटी में सम्मिलित करे। बूथ कमेटी में सभी धर्म जाति के लोगों को समायोजित करने की बात कही गयी। बैठक को जिला महसचिव श्याम बहादुर पाल, पूनम मौर्य, श्याम बहादुर पाल, रेयाज आलम आदि ने सम्बोधित किया।