शिक्षको ने किया बुट पालिश

 जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चल रहे मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार के 5वें दिन जनपद के सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर कोठारों के ताले नहीं खुले जहां सन्नाटा पसरा रहा। आज आंदोलनकारी शिक्षको ने आंदोलन को नया धार देते हुए बुट पालिश किया। इस दौरान मोर्चा के संयोजक रमेश सिंह के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुये उनकी मांग पूर्ण न होने तक आंदोलन को जारी रखने का आह्वान किया। अन्त में आंदोलन को और धार देने के साथ ही संघर्ष को अंतिम परिणित तक ले जाने की रूप-रेखा तय की गयी। इस अवसर पर डा. राकेश सिंह, डा. प्रमोद श्रीवास्तव, छोटे लाल यादव, डा. राजेश मिश्र, मंगरू राम मौर्य, विवेकानन्द यादव, धर्मेन्द्र यादव, अजीत चैरसिया, सरोज यादव, अखिलेश यादव, शशि प्रकाश मिश्र, श्रद्धेय गुप्ता, सतीश सिंह, शरद सिंह, सुशील सिंह, विजय बहादुर यादव, जयकिशन यादव, विनय ओझा, जय प्रकाश सिंह, मो. आजम खां, रविन्द्र मिश्र, राणा प्रताप, राम अचल यादव सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item