
जौनपुर। शहर कोतवाल के नाम से मशहूर केरारवीर बाबा सद्भावना पुल का श्रृंगारोत्सव परम्परागत ढंग से हुआ जहां भक्तों ने उनको आकर्षक ढंग से सजाया था। शाम को बिरहा के माध्यम से उनका आह्वान किया गया जहां जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाबा जी का श्रृंगारोत्सव हुआ जहां उनके अलौकिक दृश्य का दर्शन करके भक्तों ने मन्नत मांगा। देर शाम को प्रसाद वितरण के साथ बिरहा का आयोजन हुआ जहां बिरहा सम्राट हीरा लाल यादव बनारस एवं राम अवध यादव आजमगढ़ में जोरदार मुकाबला हुआ। इस दौरान हीरा लाल ने ‘डम डम डमरू बजावै’ पेश किया तो उपस्थित सभी श्रोतागण झूमने पर मजबूर हो गये। शाम से शुरू हुआ बिरहा देर रात तक चला। इस आयोजन को सफल बनाने में कन्हैया यादव, बुद्धू यादव, भुआल यादव, बबलू यादव के अलावा अन्य लोगों को सहयोग सराहनीय रहा।