ABVP ने फूंका सीएम का पुतला
https://www.shirazehind.com/2015/04/abvp.html
जौनपुर। लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री का परीक्षाफल लीक होने के विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जिला सह संयोजक प्रशान्त उपाध्याय के नेतृत्व में पुतला रविवार को दहन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हर तरफ हाहाकार मचा है। सारी व्यवस्थायें चरमरा गयी है। चाहे वह कानून व्यवस्था या फिर सरकारी विभागीय भ्रष्टाचार हो। शिक्षा के प्रति छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आगरा में हुए छात्राओं व कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज एवं शान्तिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे परिषद के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कराया गया। इसी कारण आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का विरोध कर पुतला दहन किया। राकेश वर्मा ने कहा कि पीसीएस परीक्षा लीक होने से कार्यकर्ता आक्रोशित है। इससे यह सिद्ध हो गया कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में शिक्षा का व्यापारीकरण पूरी तरह से चरम पर है। प्रदेश सरकार पूरी तरह से छात्र विरोधी है। अभी तक सरकार छात्रों के पैरों में कुल्हाड़ी मारकर लाली पाप का चस्का दे रही है जिससे छात्र अपनी आवाज उठाते है। उन्ही छात्रों पर पुलिसिया कहर बरपाया जा रहा है। इस अवसर पर विभूति विक्रम सिंह, सत्यम् सिंह, ऋषिकेश श्रीवास्तव, नितेश सिंह, आलोक रंजन, रवि यादव, रोहन जायसवाल, सुनील पाण्डेय, निखिल , वैभव, पवन मिश्रा आदि मौजूद रहे।