एटीएम में फंसा कार्ड और गायब हो गये 77 हजार रूपये
https://www.shirazehind.com/2015/04/77.html
जौनपुर। एटीएम की गड़बड़ी के चलते एक उपभोक्ता का 77 हजार 230 रूपये गायब हो गये जिसकी जानकारी भुक्तभोगी ने बैंक प्रशासन सहित पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से दे दिया है। पीडि़त शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के उमरपुर हरिबंधनपुर निवासी कैलाश राम है जो बीते 25 अप्रैल को जेसीज चौराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से अपने बैलेंस की जानकारी के लिये एटीएम कार्ड लगाया लेकिन कार्ड किसी कारणवश मशीन में फंस गया। काफी देर तक इंतजार के बाद उसने गार्ड को अवगत कराया जिस पर उसने कहा कि आज शनिवार है। सोमवार को आइये तो बैंक से आपका एटीएम कार्ड मिल जायेगा जिस पर वह 27 अप्रैल को बैंक पहुंचकर स्थिति से अवगत कराया जिस पर कोई कार्ड बैंक से नहीं मिलेगा, का उत्तर मिला जिससे वह अवाक रह गया। उपभोक्ता बैंक से अपने खाते की जानकारी लिया तो बताया गया कि 160.22 है जिससे वह स्तब्ध रह गया। काफी परेशान होने के बाद उसने बैंक व आरक्षी अधीक्षक से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये गुहार लगायी। फिलहाल एक सप्ताह का समय बीतने के बावजूद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा जिससे उपभोक्ता और परेशान होकर भटक रह गया है।