वाह! 75 साल की उम्र में भी अन्नागिरी का जब्बा

सुरियावां रेलवे स्टेशन पर धरने का छठां दिन
कामायनी एक्सप्रेस के लिए चल रहा हैं धरना

भदोही। जिले सुरियावां रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से कुर्ला यानी मुंबई तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर छठवें दिन भी आंदोलन जारी है। इस रेलगाडी के ठहराव के लिए पिछले पांच साल से समय-समय पर आंदोलन चल रहा है। लेकिन इस आंदोलन की खास बात यह हैं कि जब दिल में जनसेवा का जब्जा हो तो उम्र कोई बाधा नहीं बनती है। सुरियावां के पचहत्तर वर्षीय समाजसेवी डा. भगौती प्रसाद गुप्ता अपने युवा समाजसेवी एंव कांग्रेस महासचिव सुनील उपाध्याय के साथ अन्नागिरी कर रहे हैं और धरना अनशन पर डटे हैं। पल-पल बदलते मौसम का मिजाज और तीखी धूप भी उनके हौसले को नहीं डिगा पा रही है। उन्होंने कहा है कि जब तक यहां कामायनी का ठहराव नहीं हो जाता यह आंदोलन जारी रहेगा। 
सुरियावां नगर के संभ्रांत परिवार से जुड़े डा. भगौती प्रसाद गुप्त की प्रवृत्ति हमेशा से जुझारु रही है। उन्होंने जन उपेक्षाओं को कभी बर्दाश्त नहीं किया। जब भी उन्हें आम हितों की चिंता को लेकर चोट लगी वे पुलिस प्रशासन से दो-दो हाथ करने को तैयार हो गए। जब बढ़ती उम्र में शरीर अधिक काम नहीं कर सकता है। सारे अंग जबाब देने लगते हैं। यह उम्र आराम करने और टहलने की होती हैं। लेकिन उस स्थिति में भी डा. भगौती प्रसाद गुप्त अपने युवा सहयोगी एंव कांग्रेस महासचिव सुनील उपाध्याय के साथ सुरियावां रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए अन्नागिरी कर रहे हैं। यह हमारे युवा पीड़ी राजनेताओं के लिए सबक है। क्योंकि अब आम लोगों में अपने सामाजिक दायित्वों से किनारा करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। यह भी आप को बता दें कि कामायनी के ठहराव से दोनों लोगों को कोई व्यक्तिगत हित सधने वाला नहीं है। इसका सबसे अधिक फायदा ग्रामीण अंचल को मिलेगा। लेकिन गा्रमीण अंचल से इस आंदोलन को पूरा समर्थन नहीं मिल पा रहा है। नगर को भी उतना लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन मसला व्यापाकहित से जुड़ा होने के कारण नगरवासियों एंव व्यापार संगठनों, अधिवक्तााओं, पत्रकारों, और आम लोगों को पूरा समर्थन है। इसके पहले भी वे 120 दिन का अहिंसक आमरण अनशन कर चुके हैं। उपाध्याय और डा. गुप्त का कहना है कि यह आंदोलन पूरी तरह जनहित से जुड़ा है। यह अहिंसक और शंाति प्रिय हैं। जब तक कामायनी एक्सप्रेस का ठहराव सुरियावां रेलवे स्टेशन पर नहीं हो जाता है। यह आंदोलन जारी रहेगा। हम रेल प्रशासन की वादा खिलाफी पर अपना आंदोलन जारी रखेंगे। यह मसला व्यापक जनहित से जुड़ा है। उधर आंदोलन को छह दिन बीत जाने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी इन लोगों की सुध लेने नहीं पहुंचा है। इस दौरान धरना स्थल पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. नीलम मिश्रा, शिवमूरत उपाध्याय, राधेश्याम उपाध्याय, संकटठा पांडेय, वसीम अंसारी, सुरेश गौतम, राम आसरे, विनोद कुमार दूबे, दया शंकर दूबे, गंगा प्रसाद उपाध्याय, शिवधारी सरोज, रामजी प्रजापति, मोहम्मद नाजीम, एडवोकेट मानिकचंद यादव, रउफ हाशमी, राजेश यादव, जुगेश सरोज, दीनानाथ दूबे, जगन्नाथ, राकेश श्रीवास्तव, प्रेमचंद यादव, मौजूद थे। 
 

Related

जौनपुर 8198870196402789637

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item