बाईक सवार बदमाशो ने कपड़ा व्यापारी से लूटा 50 हजार
https://www.shirazehind.com/2015/04/50_28.html

मिली जानकारी के अनुसार लालपुर गांव के निवासी ध्रुव कुमार मिश्रा पुत्र लक्ष्मीशंकर मिश्र जलालपुर चैराहे पर मिश्रा वस्त्रालय नाम से कपड़े की दुकान खोल रखा है। आज रात करीब आठ बजे ध्रुव अपनी दुकान बंदकर घर जा रहा था। जैसे ही वह लालपुर रेलवे फाटक के पहुंचा पिछे से एक बाईक पर सवार तीन बदमाशो ने ओवरटेक करके उसे रोक लिया। एक बदमाश ने उसके सीने पर तमंचा लगा दूसरे रूपये से भरा बैग छिन कर फरार हो गया। उसके बाद ध्रुव ने इस वारदात की सूचना थाने पर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।