चक्रवाती तूफान ने मचाई भीषण तबाही, बालक की मौत, 14 झुलसे
https://www.shirazehind.com/2015/04/14_28.html
जौनपुर। भूकंप की दहशत से अभी लोग उबर भी नहीं पाए थे कि चक्रवाती तूफान
ने भीषण तबाही मचा दिया। मंगलवार की सुबह आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश में
टिनशेड व छप्पर उड़ गए। कई स्थानों पर पेड़ व खंभे उखड़ गए। दीवारें गिरने से
मलबे में दबकर जहां सात लोग घायल हो गए वहीं आकाशीय बिजली की जद में आकर
बालक काल-कवलित हो गया और 14 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
मौसम में अचानक आए उथल-पुथल के कारण खुटहन क्षेत्र के बेसहूपुर गांव निवासी त्रिवेणी पांडेय अपने पौत्र सुजल उर्फ आयुष (10) के साथ बीमार गाय को छप्पर में ले जा रहे थे। इस दौरान कड़कडा़ती आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आकर सुजल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि झुलसे त्रिवेणी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में भर्ती कराया गया।
वहीं एक अन्य घटना में खुटहन क्षेत्र के डिहियां गांव में राम सागर यादव की दुकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे दुकान में बैठे राम चरित्तर यादव (50), आशुतोष(16), राजनाथ (35), विवेक (16) झुलस गए। वहीं शेरापट्टी गांव में आकाशीय बिजली से मातिबर यादव की पत्नी अनीता यादव (25) झुलस गईं। गभिरन गांव निवासी वकील (57) व उनकी पत्नी नैना देवी (55) भी गंभीर रूप से झुलस गईं।
मौसम में अचानक आए उथल-पुथल के कारण खुटहन क्षेत्र के बेसहूपुर गांव निवासी त्रिवेणी पांडेय अपने पौत्र सुजल उर्फ आयुष (10) के साथ बीमार गाय को छप्पर में ले जा रहे थे। इस दौरान कड़कडा़ती आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आकर सुजल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि झुलसे त्रिवेणी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में भर्ती कराया गया।
वहीं एक अन्य घटना में खुटहन क्षेत्र के डिहियां गांव में राम सागर यादव की दुकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे दुकान में बैठे राम चरित्तर यादव (50), आशुतोष(16), राजनाथ (35), विवेक (16) झुलस गए। वहीं शेरापट्टी गांव में आकाशीय बिजली से मातिबर यादव की पत्नी अनीता यादव (25) झुलस गईं। गभिरन गांव निवासी वकील (57) व उनकी पत्नी नैना देवी (55) भी गंभीर रूप से झुलस गईं।