मछलीशहर सीमा में धारा 144 लागू
https://www.shirazehind.com/2015/04/144.html
जौनपुर। उप जिला मजिस्ट्रेट मछलीशहर विजय बहादुर सिंह ने
बताया कि कस्बा मछलीशहर में दो सम्प्रदायों के व्यक्तियों के बीच शादी को
लेकर तनाव व्याप्त है इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा भी मेरे संज्ञान
में लाया गया है कि वर्ग विशेष द्वारा धरना प्रदर्शन करने की सम्भावना
निकट भविष्य में है, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की सम्भावना है
शान्ति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखना भी आवश्यक है ऐसी दशा में तहसील
मछलीशहर की सीमा के अर्न्तगत धारा 144 द0प्र0सं0के0 अर्न्तगत 28 अप्रैल
2015 से 27 मई 2015 तक लागू कर दी गयी है। इस आदेश का उल्लंघन भा0द0वि0 की
धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।