13 ब्लाकों में ऐरिया बेस्ड डेरी स्कीम
https://www.shirazehind.com/2015/04/13.html
जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में किसानों को दुधारू पशु पालन हेतु ऐरिया बेस्ड डेरी स्कीम के अन्र्तगत पशु क्रय हेतु प्रथम चरण मंे जनपद के 13 ब्लाकों का चयन किया गया है। जिसमें रामपुर, रामनगर, बरसठी, मडियाहू, सिकरारा, बक्सा, बदलापुर, महराजगंज, करंजाकला, सिरकोनी, केराकत, डोभी, खुटहन है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकरियों को निर्देशित किया कि प्रकिया को सरल बनाया गया है इस कार्य मंे उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय अपने किसान सहायको के माध्यम से पशुपालकों का चयन करायेगे। जिलाधिकारी ने नार्वाड प्रबन्धक को आवेदन पत्र का प्रारूप एवं प्राप्ति रसीद छपवाकर सोमवार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला प्रबंधक यूनियन बैक को सभी सम्बंधित अधिकरी प्रार्थना-पत्रों की सूची बनाकर उपलब्ध करायेगे। इस सम्बंध मंे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 6 अप्रैल को 10ः30 बजे कलेक्टेªट सभागार में बैठक आयोजित किया गया है जिसमें समस्त खण्ड विकास अधिकारी, पशुचिकित्सक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, एवं समस्त सम्बधिंत अधिकारियों को उपस्थित होने निर्देश दिया है। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 के प्रबन्धक बीबी सिंह बताया कि जिले में 5 हजार दुधारू पशुपालन कृषक का चयन किया जाना है। प्रार्थना-पत्र सभी विकास खण्डों से प्राप्त किये जा सकते है। इस योजना में किसी प्रकार का कोई भी अनुदान नही दिया जायेगा।