10 मई से शुरूहोगा शतचण्डी महायज्ञ व संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा

जौनपुर। अखिल विश्व कल्याणार्थ शतचण्डी महायज्ञ एवं संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथामृत पान का आयोजन 10 से 18 मई तक चलेगा जिसके बाद 19 मई को पूर्णाहुति के साथ भण्डारा होगा। यह जानकारी देते हुये आयोजन समिति के सूरज निषाद ने बताया कि यह धार्मिक अनुष्ठान नखास स्थित गोपी घाट के श्री संकट मोचन मंदिर (निकट शाही पुल) के प्रांगण में होगा। उन्होंने बताया कि परमपूज्य गुरूदेव भगवान श्रीश्री 1008 स्वामी हौसलानन्द जी महाराज (महात्यागी) की कृपा से परमशिष्य संत विजयानन्द जी महाराज के सानिध्य में यह आयोजन होगा। 10 मई को सुबह 8 बजे से कलशयात्रा निकाली जायेगी जो यज्ञ मण्डप में पहुंचकर समाप्त होगी। 10 से 18 मई तक प्रातः 8 से 11 बजे तक पूजन, दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक औव रात्रि 8 से 11 बजे तक कथा चलेगा। श्री शिव रामजानकी चार धाम बैकुण्ठपुरी मंदिर जनकल्याण समिति के आयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में कथा व्यास ब्रज बिहारी शास्त्री श्रीधाम वृन्दावन और यज्ञाचार्य सभाजीत पाण्डेय काशी कथा करेंगे। कार्यक्रम आयोजक अखिलेश चन्द्र विश्वकर्मा ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहंुचने की अपील की है।

Related

जौनपुर 8048379846537260831

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item