P.U JAUNPUR में 15 राज्यो के जुटेगें वैज्ञानिक और शिक्षाविद्

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा आगामी 21 एवं 22 मार्च को जैव प्रौद्योगिकी एवं मानव कल्याण विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने देश के 15 राज्यों, विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं शोध संस्थानों से वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् आ रहे है। संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सीसीएमबी हैदराबाद के पूर्व निदेशक एवं बीएचयू के पूर्व कुलपति पद्मश्री डा. लालजी सिंह होंगे एवं अध्यक्षता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल करेंगे। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में कुल आठ सत्र संचालित किये जाएंगे जिसमें आणविक जैव प्रौद्योगिकी, जैव शुद्धिकरण, जैव प्रसंस्करण एवं सूक्ष्म जीव जैव प्रौद्योगिकी, बायोइनफारमेटिक्स एवं नैनो टेक्नोलाॅजी, चिकित्सकीय जैव प्रौद्योगिकी, जैव एवं पादप प्रौद्योगिकी, क्लीनिक बायोटेक्नोलाॅजी तथा पर्यावरण जैव प्रौद्योगिकी आदि शामिल है।
इस संबंध में संगोष्ठी के संयोजक प्रो. डीडी दूबे ने बताया कि आज बदलते जैव प्रौद्योगिकी के युग में क्रांतिकारी तकनीकों की उपलब्धता से सूचनाओं की सागर जैसी बहुलता हो गयी है। जिसका मानव हित, कृषि, खाद्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में दोहन करना वैज्ञानिक समाज के लिए बड़ी चुनौती है। देश के शीर्ष वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् इन्हीं चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। आयोजन सचिव विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. वंदना राय ने बताया कि आयोजन से सम्बंधित समस्त औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है। संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र 21 मार्च को सुबह नौ बजे विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में प्रारम्भ होगा।

Related

जौनपुर 4696624017926644090

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item