
जौनपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा में धुआंधार नकल हो रही है। कक्ष निरीक्षकों की मिली भगत से परीक्षा की सुचिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बदलापुर के सल्तनतबहादुर इण्टर कालेज में शनिवार को परीक्षा के दौरान इण्टर की एक छात्रा को महिला सचल दल ने नकल करते हुए पकड़ा और उसे रेस्टीकेट कर दिया। इसी प्रकार नकल कराने के आरोप में एक महिला कक्ष निरीक्षक को भी मुक्त किया गया। ज्ञात हो कि इस परीक्षा में शुरू से ही नकल का बोलबाला है। सेटिंग करके सिटिग व्यवस्था बनायी गयी है। जहां छात्रों को सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जाती है और इसके एवज में मोटी रकम ली जाती है।