भदोही को सैफई सरीखा बनाऊंगा आदर्श जनपद

भदोही। भदोही को मैं सैफई जैसा आदर्श जिला बना बनाऊंगा। हम विकास की राजनीति में विश्वास करते हैं। भ्रष्टाचार का जमीनी स्तर से खत्म करना चाहते हैं। अगर सर्व समाज के लोगों ने मेरा साथ दिया तो मेरा यह संकल्प जमीनी स्तर पर दिखेगा। यह बात जिले के नामचीन उद्योगपति एवं समाजसेवी भोलनाथ शुक्ल ने सोमवार को सुरियावां नगर स्थित अपने आवास पर ऐतिहासिक होली मिलन समारोह में कही। इस दौरान उन्होंने त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत में जनसेवक की भूमिका निभाने की तैयारी करने वालों से स्टांप पेपर पर गांव के विकास एवं पारदर्शी व्यस्था के लिए शपथ पत्र भी लिया। अगर उन्होंने विकास योजनाओं में गड़बडी की तो उन्हें संवैधानिक नियमों के अधीन जेल भिजवाने की भी चेतावनी दी। इस दौरा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में होली गीत के सांथ अबीर गुलाब उड़े। जिले भर से सर्वसमाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
होली मिलन समारोह में उपस्थित हजारों की भीड़ के बीच शुक्ल ने अपना संकल्प दुहराते हुए कहा कि दल छोडि़ए दिल का नाता जोडि़ए। हम आपसे वादा करते हैं कि भदोही को सैफई सरीखा आदर्श जिला बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति को व्यापार मत बनाइए। भदोही चारागाह बन गया है। बाहरी जिले के लोग यहां राजनीति का व्यापार क हमें लूट रहे हैं। हम आप के सामने संकल्प लेते है कि हम चुनाव नहीं लडूंगा। हमारी विकासवादी नीति और नीयति को चुनाव से न जोड़ा जाय। अगर आपका सहयोग मिला तो यह हम हरगिज नहीं होने देंगे। भरोसा तोड़ने वालों को जनता कभी माफ नहीं करती है। हम बेइमानी करने वालों का बख्शेगें नहीं। हमारे शपथ पत्र अभियान  से सिर्फ दस फीसदी चाटुकारों को परेशानी हो रही है। उन्हीं के पेट में दर्द हो रहा है। हमने नारा दिया है।...जतना जागी, बेइमान भागे।... अब तक प्रधान चुने हम ईमानदार चुने। भीड़ की तरफ इशारा करते हुए बोले आप सब पंच परमेश्वर हैं। अगर ग्राम पंचायत चुनाव अपनी भागीदारी निभाने वाला ईमानदारी सौ रुपये के स्टांप पर जो शपथ पत्र देगा और जनता की मांग पर जो पारदर्शी विकास करेगा। उसे चिंता करने की जरुरत नही है। उस गांव का हम विकास करेंगे। पुरे गांव में घर-घर सोलर लाइट और शौचालय की सौगात हमारी तरफ से दी जाएगी। इस दौरान लालचंद यादव, मनोज शुक्ल सेमरा, रामाकांत शुक्ल, प्रेमचंद वर्मा पुरेखुशहाल, रवि दूबे पुरेदरियाव, नरेंद्र सिंह अभियावन, विजय शंकर हरिकरनपुर, गुरुचंद मर्दनशाहपुर, शिवसागर शुक्ल सदौपुर, जयनाराण गौतम पूरे मनोहर, विराटचंद्र यादव, लालजी यादव कुसौड़ा, राकेश, रामचंद्र और वंशराज यादव, रमाशंकर विंद ख्योखर, विजयी शुक्ल पटटीबेजांव व रामचंद्र शुक्ल ने अपना शपथ पत्र सौंपा। इस दौरान पूरे कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वाराणसी की पूनम श्रीवास्तव ने अपने गीतों से सबका मनमोह लिया। वह नेहा पांडेय, और जटाशंकर शुक्ल ने बलवरिया गीत की छटा से श्रोताओं को रसबोर कर दिया। बाद में डांस कार्यक्रम का भी आयोजन किया। जिले भर सर्व समाज के लोग इस होली मिलन समारोह में शामिल हुए। संचालन शिवसागर शुक्ल ने किया। इस दौरान भोलानाथ शुक्ल स्वंय लोगों को गुलाल लगा गले मिल कर होेली की बधाई दे रहे थे। 

Related

पुर्वान्चल 8151687554522280796

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item