वकीलों का जमकर प्रदर्शन, सहमी पुलिस
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_962.html
जौनपुर। इलाहाबाद में दारोगा द्वारा वकील की हत्या के विरोध में गुरुवार
को वकीलों ने जमकर प्रदर्शन किया। तेवर देख पुलिस भी सहम गई। एसपी कार्यालय
में ताला लटका रहा तो न्यायालय में पुलिस कर्मी दिखे ही नहीं। विरोध
प्रदर्शन के बीच दीवानी, कलेक्ट्रेट तथा तहसील न्यायालयों में वकीलों ने
जोरदार प्रदर्शन कर न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। दीवानी न्यायालय के
वकीलों ने दारोगा को प्रतीकात्मक रूप से फांसी पर लटकाकर डीएम आवास के गेट
पर पुतला दहन किया।