घर की चौकीदारी करेगा यह रोबोट, मोबाइल पर देगा जानकारी
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_957.html
जब आप अपने घर या ऑफिस से दूर रहते हैं तो आपको उसकी सुरक्षा की चिंता
सताती है। आपको ऐसी परेशानी से बचाने के लिए रुस्तमपुर गांव में रहने वाले
दो छात्रों ने रोबोट मॉडल तैयार किया है। यह रोबोट, ह्यूमन बॉडी सेंसर के
जरिए काम करता है। आपकी गैरहाजिरी में घर में किसी भी व्यक्ति के दाखिल
होते ही वह फोन पर आपको सूचना दे देगा। इसे बनाने में 2200 रुपए की लागत आई
है।
काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ने वाली अंजली श्रीवास्तव और कमलेश
मौर्या ने घर की पहरेदारी करने वाला रोबोट बनाया है। अत्याधुनिक तकनीक से
बनाया गया यह मॉडल जरूरत पड़ने पर घर में मूवमेंट भी कर सकता है। इसमें लगा
सेंसर आपके मोबाइल
नंबर से कनेक्ट रहता है। इसे बनाने में कबाड़ और मोबाइल के टूटे पार्ट्स
का इस्तेमाल किया गया है। दोनों छात्रों ने इसका सर्किट खुद ही तैयार किया
है।
अंजली श्रीवास्तव ने बताया कि छह वोल्ट का रिले रोबोट मोबाइल के कॉलिंग
प्वाइंट से जुड़ा है। जैसे ही किसी व्यक्ति की बॉडी ह्यूमन सेंसर के सामने
आती है, यह मोबाइल के कॉलिंग प्वाइंट से टच होने लगता है। इसके साथ ही
मालिक की मोबाइल पर कॉल जाने लगता है। यह कॉल तब तक जाता है, जब तक दूसरी
ओर से फोन उठ न जाए। इससे आसानी से पता चल जाता है कि कोई व्यक्ति आपके घर,
शॉप या ऑफिस में घुसा है। यह डिवाइस सिर्फ एक मिस कॉल देने से एक्टिव हो
जाता है।
इस्तेमाल किए गए पार्ट्स और लागत
1. लोहे और स्टील का कबाड़- 300
2. डीवीडी मोटर गेयर- 100 रुपए- मोशन सेंसर से एक्टिवेट होकर कॉलिंग प्वाइंट को एक्टिवेट करता है।
3. सर्किट खुद से डिजाइन किया गया है- 400 रुपए- रोबोट में डिवाइस ऑपरेट होने वाला सर्किट फिट रहता है।
4. ह्यूमन बॉडी सेंसर- 300 रुपए- किसी के सामने आने पर यह मोटर गेयर को एक्टिवेट करेगा। इसके बाद मोटर गेयर कॉलिंग प्वाइंट को एक्टिवेट कर देता और कॉल फॉरवर्ड होता है।
5. नौ वोल्ट की बैटरी- 20 रुपए- बैकअप 20 दिन तक डिवाइस चार्ज रहेगा।
6. सिम एक्टिवेट करने के लिए कोई भी मोबाइल- 500 रुपए।
7. छह वोल्ट का इलेक्ट्रिकल रिले- 20 रुपए - मोशन सेंसर के सामने जैसे ही कोई व्यक्ति आएगा, सेंसर मोटर गेयर को एक्टिवेट कर देगा। मोटर गेयर रिले को प्रेस करने लगता है और रिले कॉलिंग बटन को हिट करता है तो कॉलिंग होती है।
2. डीवीडी मोटर गेयर- 100 रुपए- मोशन सेंसर से एक्टिवेट होकर कॉलिंग प्वाइंट को एक्टिवेट करता है।
3. सर्किट खुद से डिजाइन किया गया है- 400 रुपए- रोबोट में डिवाइस ऑपरेट होने वाला सर्किट फिट रहता है।
4. ह्यूमन बॉडी सेंसर- 300 रुपए- किसी के सामने आने पर यह मोटर गेयर को एक्टिवेट करेगा। इसके बाद मोटर गेयर कॉलिंग प्वाइंट को एक्टिवेट कर देता और कॉल फॉरवर्ड होता है।
5. नौ वोल्ट की बैटरी- 20 रुपए- बैकअप 20 दिन तक डिवाइस चार्ज रहेगा।
6. सिम एक्टिवेट करने के लिए कोई भी मोबाइल- 500 रुपए।
7. छह वोल्ट का इलेक्ट्रिकल रिले- 20 रुपए - मोशन सेंसर के सामने जैसे ही कोई व्यक्ति आएगा, सेंसर मोटर गेयर को एक्टिवेट कर देगा। मोटर गेयर रिले को प्रेस करने लगता है और रिले कॉलिंग बटन को हिट करता है तो कॉलिंग होती है।
रुस्तमपुर गांव में रहने वाले किसान के बेटे कमलेश मौर्या ने बताया कि
सिक्योरिटी गार्ड रोबोट का मॉडल कम्पीटिशन के लिए बनाया गया है। इसमें
कबाड़ और मोबाइल के टूटे पार्ट्स का इस्तेमाल कर उन्होंने खुद से सर्किट
डिजाइन किया है। भविष्य में रोबोट को कवर करने का प्लान है, जिससे घर में
दाखिल व्यक्ति इसे सिर्फ खिलौना समझें।
बीएचयू आईआईटी के प्रो. पीके
मिश्रा ने बताया कि रोबोटिक फील्ड में काफी काम हो रहा है। स्टूडेंट्स
द्वारा बनाया गया रोबोट मॉडल दिलचस्प है। इसे ह्यूमन सेंसर और कबाड़ द्वारा
अच्छी तकनीक से बनाया गया है। व्हील लगाकर रोबोट को मूवमेंट योग्य बनाया
गया है।
बिजनेसमैन राकेश मिश्रा ने बताया कि मॉडल को डवलप कर कारगर बनाया जा
सकता है। शॉप बंद होने पर रोबोट घर के अंदर आसानी से चौकीदारी कर सकता है।
इससे हम अपने घर की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रह सकते हैं। शिक्षक रोशन
जायसवाल ने बताया कि यह रोबोट घरेलू सुरक्षा में बड़ा योगदान दे सकता है।