किसानों को मुफ्त मिले खाद बीज

जौनपुर। भारतीय किसान मजदूर यूनियन की जिला इकाई ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और 9 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपा। सभा को समबेधित करते हुए जिलाध्यक्ष सीताराम पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के दाम बढ़ा दिये गये और किसान परेशान हो रहा । उसे वापस लिया जाय। विधवा , विकलांग, वृद्धा व समाजवादी पेशन आदि कई महीनों से बन्द कर दिया गया है। लाभार्थी परेशान होकर तहसील का चक्कर लगा रहे हैं। आगामी रवि फसल के लिए किसान मजदूरों को निःशुल्क खाद, बीज उपलब्ध कराया जाय। गरीब असहाय व्यक्तियों की लड़कियों की शादी के लिए अनुदान राशि बढ़ाकर 30 हजार रूपये किया जाय। अनुदान के आवेदन पत्रों का लापरवाही के कारण गरीबों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण के अन्र्तगत गरीब परिवारों के दरवाजे तक निःशुल्क विद्युतीकरण कराया जाय। विभाग की लापरवाही के कारण सोहासा, गुलरा, भीखपुर, मसीठा, पुरऊपुर, छनेहरा आदि गांवों में अभी तक विद्युतीकरण नहीं हो पाया है। उसे तत्काल कराया जाय। आंगनवाड़ी द्वारा संचालित केन्द्रों पर घोर लापरवाही की जा रही है। न तो पोषाहार वितरित किया जाता है न तो केन्द्र खुल रहे है। इस मामले की जांच करायी जाय, जिस केन्द्र पर 15 बच्चों से अधिक न पाये जाय उसे बन्द कर दिया जाय। वक्ताओं ने कहा कि सतहरिया औद्योगिक केन्द्र में मजदूरों का शोषण किया जा रहा है इनसे 12 घण्टे काम लेने के बाद 200 रूपया ही दिया जा रहा है जबकि कम्पनी द्वारा आठ घण्टे का कार्य 300 रूपया  देने का प्राविधान है। इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाय। सभा को कृपा शंकर पाण्डेय, राम आसरे चैहान, चन्द्रकला, कलावती, उमादेवी, सुशीला आदि ने सम्बोधित किया।

Related

जौनपुर 721884620776344582

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item