रात के अँधेरे में डीएम ने परखा सौन्दरीकरण का हाल

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कल देर रात नगर में चल रहे सौन्दरीकरण एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। सर्वप्रथम जेसीज चौराहे का निरीक्षण किया तथा शीघ्र ही सड़क को पाटकर पीच करने का निर्देश अधि0अभियन्ता लो0नि0वि0 बी0डी0गुप्ता को दिया तथा सड़क के किनारे विद्युत पोल को भी 20 मार्च के भीतर विस्थापित करने का निर्देश अधि0 अभियन्ता बी0के0सिंह को दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने ओलन्दंगज चौराहा, पकडी तिराहा, मछलीशहर पड़ाव तिराहा, बदलापुर चौराहा, चहारसू, सद्भावना मोड, कोतवाली, सुतहटटी बाजार चौराहा, सकरमण्डी, बडी मस्जिद के तरफ जाने वाले तिराहा, मल्हनी रोड़ तिराहा अटाला मस्जिद आदि का भ्रमण किया तथा उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह, इ0ओ0 नगर पालिका संजय शुक्ला, कोतवाल सी0बी0 सिंह, ट्राफिक  सबइंस्पेक्टर को शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ऐतिहासिक शाही पुल को सुरक्षित रखने हेतु नगर मंे भारी वाहन प्रवेश निषेध किया है।  
         

Related

खबरें 1793154003248507092

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item