आन लाइन हैकर उड़ा रहे रूपये

जौनपुर। जिले में इन दिनों एटीएम हैकरों ने अपना संजाल फैला दिया है। फोन कर एटीएम पारसवर्ड पूछने के बाद खाते से जहां रूपये पार किये जा रहे है वहीं अन्य तरीकों से भी एटीएम से धन गायब करने का सिलसिला जारी है। पीडि़त को जब ठगी होने का एहसास होता है तो पुलिस और बैक से शिकायत करने पर खाता धारक की ही गलती बतायी जाती है। विगत दो माह में दर्जनों की संख्या में एटीएम से रूपये उड़ाये गये लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। होता यह है कि जालसाज एकाउण्ट धारी को फोन कर अपने को बैकों की मुख्य शाखा से बोलने की बात बताते हैं। बातो में गुमराह कर उनका पासवर्ड हासिल किया जाता है एकाउण्ट हैक होने की जानकारी मिलने पर आसानी से एकाउण्टधारक अपना पासवर्ड बता  देता है और कुछ देर में उनके खाते से रूपये गायब हो जाते है। आधुनिक टेक्नालाजी के इस दौर में पुलिस साइबर क्राइम जैसे अपराध पर नकेल कस पाने में अब तक विफल साबित हो रही है।

Related

खबरें 2528118132241265751

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item