
जौनपुर। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित हुआ जहां मुख्य अतिथि श्रवण जायसवाल सदस्य वाणिज्य कर सलाहकार समिति ने कहा कि होली आपसी कटुता को मिटाकर भाईचारा का संदेश देता है। अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी ने अबीर लगाकर बधाई देते हुये कहा कि कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें। इसके लावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। समारोह का संचालन जिला महासचिव कृष्ण कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर सदर विस अध्यक्ष गजराज यादव, मुन्ना यादव, नीरज मौर्या, इरफान मंसूरी, सुधीर सोनकर, दानिश सिद्दीकी, कृष्णकांत सिंह, जिलेदार चैहान, मो. तारिक अंसारी, संजय यादव, अंसार अहमद, अशोक यादव, आशीष यादव, संदीप दूबे, नन्हे लाल चैहान, धर्मवीर सोनकर आदि उपस्थित रहे।