सूची में धांधली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

  जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के उदईपुर दीपी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने स्थानीय ब्लाक पर प्रस्तुत सूची में अनियमितता का आरोप लगाते हुये जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि ग्रामसभा में कोटेदार से प्राप्त सूची में घोर धांधली हुई है जिसमें लोगों के आर्थिक स्थिति के विपरीत आय दर्शायी गयी है। गरीब परिवारों, भूमिहीनों, जाॅबकार्ड धारकों एवं विकलांगों की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधि दिखायी गयी है जबकि बड़े काश्तकार व सम्पन्न लोगों को मैनुअल कैजुल लेवल की श्रेणी में रखा गया है जबकि गरीबों के साथ अन्याय है। प्रदर्शनकारियों ने त्रुटिपूर्ण सूची को निरस्त करने तथा सूची के सर्वेक्षणकर्ता के खिलाफ कार्यवाही और पुनः जांच कर कार्यवाही करवाने की मांग किया है। इस मौके पर सावित्री, राधिका, विमला, हीरावती, इन्द्रावती, गुलाबी, सुदामा, देवराजी, नूरजहां, शारदा देवी, निर्मला, कलावती, बुधना, कमला देवी, बदरूना, सुलेखा, उर्मिला, दिनेश, विजय बहादुर, कुंज बिहारी, राम नयन, राम किशुन, महेन्द्र, चन्द्रशेखर, चिन्ता, नगीना, सीता, शकुंतला, आरती, सुनीता, रेशमा, अच्छे लाल आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 6994723699646560319

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item